डॉ बीएस उपाध्याय के अस्पताल में महिला की मौत, नाराज परिजनों का हंगामा

 

जौनपुर। नगर के अहियापुर स्थित आशादीप हॉस्पिटल में रविवार की शाम एक महिला की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि डॉ बीएस उपाध्याय ने मरीज को देखने के बाद दस हजार का इंजेक्शन लगवाने का आदेश दिया था,और कहा था कि वह ठीक हो जाएंगी। लेकिन इंजेक्शन लगाते ही  उक्त महिला की मौत हो गई जिससे नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर तहसील के बेलांव गांव निवासी गर्भवती महिला मेनका चौहान 27 वर्ष पत्नी लालू चौहान को सांप ने काट लिया था। परिजन उसे लेकर नगर के डॉ.बीएस उपाध्याय के आशादीप हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने मरीज को देखने के बाद आ·ाासन दिया था कि वह ठीक हो जाएगी उसे दस हजार का एक इंजेक्शन तत्काल लगाना पड़ेगा। परिजनों ने हॉस्पिटल में बने मेडिकल स्टोर से उक्त इंजेक्शन को खरीदा और स्टाफ को लगाने के लिए दिया लेकिन इंजेक्शन लगते ही उक्त महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह मामले का शांत कराया और कार्रवाई करने की बात कही। डॉ बीएस उपाध्याय पर आए दिन मरीज से लापरवाही किए जाने का आरोप लगता रहा है ऐसे में इस मामले ने एक बार फिर उनकी साख पर बट्टा लगा दिया है।

Related

JAUNPUR 5340200695308977802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item