प्राईवेट बस युवक के पैर पर चढ़ी, हालत गम्भीर

http://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_840.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। चलती बस मे चढ़ते समय एक युवक फिसलकर नीचे गिर गया । जिससे उसके पैर पर बस का पहिया चढ़ गया।हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताते हैं कि घटना सोमवार की सुबह 9 बजे की है।मुहल्ला गजराजगंज में मनोज कुमार (30) निवासी मुहल्ला फूलखान थाना मछलीशहर अपने परिजनों के साथ किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी समय जौनपुर की तरफ से एक प्राईवेट बस आती दिखाई पड़ी।उसने रूकने का इशारा किया बस की गति धीमी हुई तो मनोज बस मे चढ़ने लगा अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पहिये के नीचे आ गया जिससे उसका पैर कुचल गया।मौके पर मौजूद परिजन व स्थानीय लोग फौरन उसे पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर मे भर्ती कराया।हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।