सूचना विभाग ने लगायी प्रदर्शनी, जनप्रतिनिधियों संग डीएम ने किया उद्घाटन

 

जौनपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अन्त्योदय के उपासक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णय, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुये अवलोकन भी किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है। उनके नेतृत्व में देश को नयी दिशा दिखायी है और देश को समृद्ध शक्तिशाली के रूप में उभरकर आया है। सदस्य विधान परिषद ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनपद के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने बताया कि प्रदर्शनी 17 से 23 सितम्बर तक लगायी गयी है जिसमें आम जनमानस केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के साथ ही महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े कृतित्व और व्यक्तित्व से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला जनसंख्या अधिकारी आरडी यादव, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सुनील सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 3108139332396352431

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item