हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करने वाले मुस्लिम जोड़े के बच्चे हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम में पायेंगे अधिकारः प्रशांत गुप्ता

 

जौनपुर। अमेरिका के रहने वाले मुस्लिम जोड़े जौनपुर आकर हिन्दू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी रचाने के बाद विवाह को कानूनी जामा पहनाने के लिये दीवानी न्यायालय पहुंचे। उन्हें देखने के लिये अधिवक्ता व वादकारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अधिवक्ता प्रशांत कुमार गुप्ता से सम्पर्क कर दोनों लोग नोटरी अधिवक्ता रमेश सिंह के पास गये तथा भविष्य के लिये शपथ पत्र बनवाकर विवाह को कानूनी जामा पहनाये। मालूम हो कि खलीफा कियामंदीन अब्दुल रज्जाक (41 वर्ष) व उसकी पत्नी खलीफा केसा मैरी निवासी अमेरिका दीवानी न्यायालय पहुंचकर शपथ पत्र व घोषणा पत्र बनवाये कि विवाह के समय उनका कोई और पत्नी या पति नहीं है। वे मानसिक रूप से स्वस्थ हैं। हिन्दू धर्म में विवाह के लिये निर्धारित आयु को पूर्ण करते हैं। दोनों की उम्र 41 वर्ष है। दोनों मुस्लिम हैं और सनातन धर्म से प्रभावित होकर दोनों ने सनातन धर्म अपनाकर बिना किसी दबाव या लालच के हिन्दू रीति-रिवाज से त्रिलोचन महादेव मंदिर में शादी किया है। इस बाबत पूछे जाने पर अधिवक्ता प्रशांत कुमार गुप्ता ने बताया कि भविष्य में इनके जो बच्चे पैदा होंगे, वे जन्म से हिन्दू कहलायेंगे तथा हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत अधिकार पायेंगे। 100 के स्टाम्प पेपर पर लिखी इस कानूनी इबारत पर दोनों ने नोटरी अधिवक्ता के समक्ष हस्ताक्षर किया। उनको हलफनामे की एक-एक कापी दी गयी। दोनों ने बताया कि अब वे वाराणसी जा रहे हैं। वहां से फ्लाइट से अमेरिका चले जायेंगे। इधर शादी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related

डाक्टर 1381369204729701797

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item