प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार में सोमवार को सेवानिवृत्त एएनएम के आवास पर प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका की सास ने सेवानिवृत्त एएनएम के खिलाफ तहरीर दी है।”

ब्राह्मणपुर बरखंडी गांव निवासी संतोष निषाद की पत्नी संगीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर नौपेड़वा गल्लामंडी में सेवानिवृत्त एएनएम शांति सिंह के घर ले जाया गया। शांति घर पर ही प्रसव कराती हैं।


संगीता की सास गीता देवी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि संगीता का जबरन प्रसव कराया गया। प्रसव से पूर्व दस हजार रुपये भी लिए गए है। पुत्र का जन्म हुआ। कुछ घंटे के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी।

जिसके बाद वहां से दूसरे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां मौत हो गई। घटना के बाद नाराज परिजन शव को लेकर थाने पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया।

थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Related

डाक्टर 4095714146623047626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item