गुणवत्तापूर्ण हो निर्माण कार्य, सभी ईओ ठेकेदारों पर करें सख्ती

http://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_965.html
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नगर निकाय जौनपुर के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी कार्य किये जा रहे है गुणवत्तापूर्ण हो। सभी ईओ ठेकेदारों पर सख्ती करें। ऐसे ठेकेदार जो कार्य नही कर रहे है उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी ईओ अपने अपने निकायों में प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कार्यो में ढिलाई करने पर ईओ के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। नगर के विद्यालयों का कायाकल्प जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, सीआरओ रजनीश रॉय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० लक्ष्मी सिंह सहित सभी अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।