आर पार की लड़ाई के लिए शिक्षकों ने कसी कमर

 

केराकत, जौनपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले एकदिवसीय धरने की तैयारी के परिपेक्ष्य में जनपदीय मंत्री सतीश पाठक एंव जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी के नेतृत्व में केराकत ब्लाक के ब्लाक इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक अभिनव प्राथमिक विद्यालय सरायबीरू के प्रांगण में हुई।


केराकत तहसील प्रभारी सतीश पाठक ने कहा कि यह आंदोलन सरकार को अपनी ताकत दिखाने का है। हम अपनी ताकत के बदौलत अपनी बात को सरकार तक पहुंचा सकते हैं और सरकार को मानने के लिए मजबूर कर सकते हैं।
  जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी ने कहा कि केराकत के क्रांतिकारी शिक्षक साथी सदैव संघर्षों में आगे रहे हैं, इस बार भी संगठन को पूर्ण विश्वास है कि केराकत ब्लाक से शिक्षकों की ऐतिहासिक संख्या बीस सितंबर को जिला मुख्यालय पर विशाल धरने पर प्रतिभाग करेगी।
 
   बैठक को ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बीस सितंबर का एक दिवसीय आंदोलन न सिर्फ आंदोलन है बल्कि शिक्षकों के मान सम्मान के लड़ाई का प्रतीक है। इस आंदोलन में केराकत ब्लाक से कम से कम पांच सौ शिक्षक/शिक्षिकाएं जिला मुख्यालय पर जाकर आंदोलन को ताकत प्रदान करते हुए अपने हक की आवाज को बुलंद करेंगे।

    इस अवसर पर ब्लाक मंत्री सुशील सिंह, कोषाध्यक्ष धीरज सिंह कश्यप, ब्लाक उपाध्यक्ष विकास सिंह,  प्रचार मंत्री देवेंद्र पाठक, विजय प्रताप सिंह, विनीत कुमार सिंह, अशोक पाल, संतोष कुमार सिंह, संतोष सिंह, मनीष शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, योगेश सिंह, अरविंद सिंह, विवेक सिह, वीरेंद्र यादव, अरविंद सिंह, शशांक सिंह, संतोष सिंह, संतोष राजभर, अभय पाठक, इंद्रसेन सिंह, आलोक सिंह, मनोज मौर्या, श्रीप्रकाश यादव, सतीश सिंह, उमेश सिंह, सुनील यादव, विनोद सिंह, रूपेश मौर्या, सुग्रीव मौर्या अखिलेश यादव, सुमित सिंह, अतुल सिंह, अरुण सिंह, रतन सिंह, शिशु यादव वीर अभिमन्यु सिंह सहित ब्लाक कार्यसमिति के समस्त सदस्य एंव न्यायपंचायत प्रभारी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7702950072464460385

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item