निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 18 नवम्बर तक: एडीएम

 

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (निगरीय निकाय) राम प्रकाश ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना द्वारा नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का समय सारणी के अनुसार पुनरीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया गया है। ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 अक्टूबर, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करना 1 से 7 नवम्बर तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 8 से 12 नवम्बर तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 14 से 17 नवम्बर तक अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 18 नवम्बर तक किया जाना है। मतदाता अपना नाम सम्मिलित किये जाने हेतु 1 से 4 नवम्बर तक की अवधि में आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जाएगी।

Related

डाक्टर 4385669445624791152

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item