बक्शा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया लूटकांड का पर्दाफास ,4 लुटेरे गिरफ्तार

मामूल हो कि मंगलवार की रात सिकरारा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर प्रथम गांव निवासी दिवाकर पाठक व अनुराग मिश्र अपनी बाइक से सिंगरामऊ गए थे रात्रि में वापस आते समय लखनीपुर पेट्रोल पंप हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने दोनों युवकों को रोककर उनके पास से 3500 सौ रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। रात्रि में ही सूचना पर सक्रिय पुलिस शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की , पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के कुशल निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्वेक्षण में लूट की घटना का सफल अनावरण हेतु दिये गये दिशा निर्देश के क्रम मे थानाध्यक्ष बक्शा त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराही के द्वारा लूट की घटना को अन्दर 24 घण्टे सफल अनावरण करते हुए उटरूखुर्द रेलवे अण्डर पुल से चार नफऱ अभियुक्तगण 1-श्रेयल निषाद पुत्र राजेश निषाद उम्र 19 वर्ष 2-आकाश निषाद पुत्र अजय निषाद उम्र 19 वर्ष 3-राजकेशर पाल पुत्र रमपत पाल उम्र 20 वर्ष 4-आदर्श सिंह पुत्र सुभाष सिंह उर्फ नेता सिंह उम्र 20 वर्ष निवासीगण ग्राम उटरूकला थाना बक्सा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल सहित लूटी गयी एक मोबाइल व दो पर्स में रखा 3500 रूपये नकद, दो पैन कार्ड बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा जा रहा है।