26 अक्टूबर को नखास के शक्ति कुण्ड में विसर्जित होंगी प्रतिमाएं

 

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर की टीम नगर सहित ग्रामीणांचलों में लगे पूजन पण्डालों में लगातार भ्रमण कर रही है। महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली के नेतृत्व में निकली टीम ने महासमिति से जुड़ी पूजन समितियों द्वारा लगाये गये पूजन पण्डालों का भ्रमण किया। इस मौके पर महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि सभी प्रतिमाओं का विसर्जन 26 अक्टूबर दिन बुधवार को नगर के नखास स्थित गोमती नदी के तट पर बने शक्ति कुण्ड में होगा। वहीं पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने समस्त पूजन समितियों से कहा कि 26 अक्टूबर को सायं 5 बजे अहियापुर मोड़ पर एकत्रित हो जायं। वहीं से मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं श्री गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकलेगी। निर्धारित मार्गों से भ्रमण करते हुये शोभायात्रा नखास पहुंचेगी जहां अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल के संयुक्त नेतृत्व में सभी प्रतिमाएं शक्ति कुण्ड में विसर्जित की जायेंगी।

Related

डाक्टर 8522742057218018952

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item