मेढ़ा, चंदापुर तथा कुंही गॉव अब होगा जगमग

खुटहन(जौनपुर), 21 अक्टूबर, दीपों के पर्व दीपावली से पहले विकास खण्ड बदलापुर के अंतर्गत आने वाली बाजार मेढ़ा, चंदापुर तथा कुंही गॉव को हाई मास्क सोलर लाइट से जगमगाने की कवायद शुरू हो गयी है । जिला पंचायत सदस्य निशा सिंह के प्रतिनिधि शिव प्रताप उर्फ नाटे सिंह ने शुक्रवार को तीनो चिन्हित स्थानों पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से भूमि पूजन किया।


ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए नाटे सिंह ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव के समय जनता से किये गए वादों को पूरा करने का प्रयास कर रहा हूँ। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कला धनञ्जय सिंह रेड्डी के सार्थक प्रयास का परिणाम है कि पूरी पारदर्शिता के साथ जिला पंचायत का कार्य हो रहा है। कमीशनखोरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने में वह सफल रही है। जिसकी वजह से जनपद में हर कार्य गुणवत्तापरक हो रहा है। जिला पंचायत के जरिये यूनियन बैंक के पास मेढ़ा बाजार, चंदापुर बाजार तथा कुंही गॉव में लग रही है हाई मास्क सोलर लाइट सस्ती के साथ साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण वाली है। बाजारवासियों व ग्रामीणवासियों को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मेढ़ा ग्राम प्रधान हुकुम यादव, बघाड़ी प्रधान  अजय सिंह, डडारी प्रधान दिनेश मिश्रा, सत्यदेव सिंह, रमेश सिंह, छोटे मिश्रा, शुभ्रमनि शर्मा, छोटे लाल जायसवाल, सत्यनारायण जायसवाल,  नन्हकू निषाद, मोथा निषाद अध्यक्ष किसान यूनियन, मुख्तार, सरताज आदि लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 3276931837545125117

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item