दीपावली की तैयारी को लेकर कुम्हारों की उम्मीदें रोशन

 जौनपुर। समय के साथ कच्चे मकानों का स्थान पक्के मकानों ने लिया जिससे खपरैल की मांग घटी, एल्युमिनियम  के बर्तनों और प्लास्टिक की गिलास तथा कटोरी और फ्रीज ने मिट्टी के बर्तनों का एक लम्बा बाजार कब्जा कर लिया। शादी विवाह के अवसरों पर अब मिट्टी के बर्तनों की नाम मात्र की मांग बची है लेकिन दीपावली के करीब आते ही  घर के कोने में पड़ी कुम्हार की चाक गति में आ जाती है। वर्ष भर कुम्हारों को इसी त्योहार का इन्तजार रहता है।वे इस पर्व का इंतजार अपने बनाये दीयों की बिक्री के लिये करते हैं। आधुनिकता की इस दौड़ में मिट्टी के दीयों के बाजार की जंग कैंडल और चाइनीज झालरों से चल रही है। जिसमें बड़ा भाग अब मल्टीनेशनल कम्पनियों के कब्जे में है। दीपावली के नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर मिट्टी के दीयों की खरीद की अपील करने वालों की बाढ़ आ जाती है। अगर हम ग्रामीण और शहरी इलाकों के  मिट्टी के दीयों के बाजार का तुलनात्मक रूप में देखें तो ग्रामीण इलाकों में इन दीयों को बाजार की नजर से कम आस्था की नजर से ज्यादा देखा जाता है और गांव के कुम्हार से भावनात्मक लगाव होने के कारण अगर कुम्हार दरवाजे पर आ जाये तो मजाल क्या कि कोई कुम्हार की नजरों से नजर मिलाकर गर्दन हिला के ना कर दे। गांवों में भी अब समय के साथ अब बड़े बड़े आलीशान मकान बन गये हैं उन पर भी बिजली के सामानों की चकाचौंध रहती है लेकिन कोने में ही सही कम ज्यादा संख्या में बिना दीया जलाये मन नहीं भरता है। इसके विपरीत शहरी इलाकों में इन दीयों को खरीदना लगभग ऐच्छिक होता वहां लोग इन दीयों को बाजार का विषय मानते हैं। जब खरीददारी करने जाते हैं तो सोशल मीडिया पर इन दीयों की खरीदारी की अपील को दरकिनार करके बिजली के झालरों की चकाचौंध में खिंच जाते हैं।बदले माहौल में इन मिट्टी के दीयों की मजदूरी और ईंधन की लागत बढ़ने के कारण इनकी कुल लागत बढ़ जाती है जिस कारण कुम्हारों को इन्हें बढ़े दामों पर बेचना मजबूरी हो जाती है। कुम्हारों के इन दीयों को खरीदने के लिये लागत- लाभ और बाजार की सोच से ऊपर उठना जरूरी होगा। दीपावली के लिए दीयों की गढ़ाई कर रहे विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के कुम्हार जोखन प्रजापति कहते हैं कि उन्हें दीयों के बदले कुछ मिले या न मिले गांव वालों से बदले में अनाज तो मिलेगा ही।

Related

जौनपुर 1526901067896517076

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item