फर्जी तरीके से चल रहा डाइग्नोस्टिक सेंटर सील , जिला अस्पताल के पास हो रहा था यह गोरखधंधा

 

जौनपुर। जिला अस्पताल के पास फर्जी तरीके से चल रहे एक डाइग्नोस्टिक सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की , जांच पड़ताल में अल्ट्रासाउंड , एक्स -रे व पैथोलॉजी में जांच कर रहे लोगो के पास कोई डिग्री नही मिली न ही कोई डाक्टर मिला , सिटी मजिस्ट्रेट इस सेंटर पर सरकारी ताला जड़ दिया। 

पिछले एक महीने से जिले में डेंगू बीमारी ने पांव पसार लिया है , ऐसे में धरती के भगवान कहे जाने वाले कुछ डाक्टर आपदा में अवसर खोज लिया है, ये डाक्टर पैथोलॉजी सेन्टरों से सांठगांठ करके रिपोर्ट में प्लेटनेट्स कम दिखाकर मरीजो का खून चूस रहे है। इसकी शिकायत डीएम मनीष कुमार वर्मा को मिली तो उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित करके फर्जी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर अकुंश लगाने का आदेश दिया । डीएम के आदेश पर आज यह टीम जिला अस्पताल के पास स्थित एक छत के नीचे चल रहे   अल्ट्रासाउंड , एक्स -रे व पैथोलॉजी और निजी चिकित्सालय में छापेमारी की । सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पड़ताल में मौके पर मरीजो का अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच और एक्सरे कर लोगो के पास कोई डिग्री नही मिली न ही कोई डाक्टर मौके पर मिला, यह सेंटर पूरी तरह से फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था , जिसे सील कर दिया गया है । 

Related

जौनपुर 1987470980700213292

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item