मुलायम सिंह देश के जुझारू नेता रहे : श्याम सिंह यादव


श्री यादव बुधवार को नगर के दीदारगंज मार्ग पर स्तिथ एक होटल में प्रतिष्ठित समाजसेवी साधू यादव की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे ।
उन्होंने कहा कि मैं उन्हें 1977 से जानता हूँ, नेता जी के निधन पर पूरा देश शोकाकुल रहा है । रक्षा मंत्री रहते उनके द्वारा देश हित में लिए कई फ़ैसले लोगों के जेहन में हमेशा बनी रहेगी । अब विरासत को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आगे बढ़ा रहे है ।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव ने कहा कि अब नेता जी के संकल्पों को आगे बढ़ाना है । उनकी कमी हमेशा बरकरार रहेगी ।
सपा के वरिष्ठ नेता हाजी सिराजुद्दीन 'सिराज' ने कहा कि सपा संरक्षक ने पार्टी को अपने बल बूते सींचा है, उनके निधन की भरपाई बहुत ही मुश्किल है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ जितेंद्र यादव, शिवेंद्र यादव, मदभारत बिंद, रामलगन यादव, त्रिभुवन यादव, सतीश यादव, सुभाष यादव, राजेश सोनकर, बीके राव, राकेश यादव सभासद, प्रधान राकेश राजभर, आलोक यादव समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे ।
संचालन सपा नेता मो असलम खान ने किया ।
Mulayam Singh ji was a bold and brave person. May his soul remain in peace.
जवाब देंहटाएं