विद्युत विभाग के एसडीओ सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 

जलालपुर। स्थानीय थाना  क्षेत्र के चंवरी पावर हाउस पर तैनात एसडीओ मनीष कुमार सिंह सहित चार विद्युत कर्मियों के विरुद्ध मंगलवार को  पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी पर आरोप लगा है कि शट डाउन देने के बाद भी विद्युत सप्लाइ को चालू कर दिया गया  जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है। पीड़ित के पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।


घटना बीते 27 सितंबर की बताई जा रही है।  खेवसीपुर गांव निवासी हीरावती ने बताया कि पति ओम प्रकाश मिश्रा ने चंवरी पावर हाउस पर फोन करके शट डाउन लेकर मरहीं गांव में विद्युत पोल पर चढ़कर हाईटेंशन का जंपर जोड़ रहें थे तभी विद्युत सप्लाई चालू कर दि गई जिससे वह गंभीर रूप से झूलस गयें है और उनका इलाज वाराणसी में चल रहा है। विद्युत सप्लाई चालू करने का आरोप एसडीओ मनीष कुमार सिंह, जेई अजय कुमार पटेल, लाइनमैन रमेश कुमार मौर्या, एसएसओ अरविंद कुमार पर लगा है। पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Related

डाक्टर 6180057025797704317

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item