पीट पीटकर महिला की हत्या, छेड़छाड़ के आरोप में जूतों की माला पहनाकर कर घुमाया गया था आरोपी

सुरसा थाना क्षेत्र के दहिती सल्कूपुर के मजरा दसापुरवा गाँव निवासी 45 वर्षीय रामप्यारी पत्नी परमाई लाल बीती रात अकेली खेतों की तरफ शौच के लिए गयी थी जहां से वह संदिग्ध हालात में आई और उसे परिजन सीएचसी सुरसा लाए जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गयी। में महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई।मामले की सूचना पाकर एसपी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।मृतक महिला के पति परमाई ने गांव के ही रामलड़ैते होरीलाल संतराम व सुशील पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
घटना को लेकर जो आरोप लगाए गये हैं उसके आधार पर पुलिस ने रामलड़ैते व होरीलाल को फौरी तौर पर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।मृतका के परिजन ने बताया कि इन चारों लोगों ने उसको पकड़ा पीटा और गला दबा दिया है।इस मामले में एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पुराने झगड़े को लेकर विवाद की बात सामने आई थी,पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाई की जाएगी।