गांधी जयंती पर लोगों ने नशामुक्त जीवन की ली शपथ

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के पंचायत भवन सभागार में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के आरम्भ में ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात उपस्थित ग्रामीणों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके राष्ट्रगान गाया और महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे लगाये। सभागार में उपस्थित लोगों को राम जानकी मठ तिलौरा के मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज ने नशा मुक्त जीवन जीने के लिए शपथ दिलाई और बच्चों ने नशामुक्त स्लोगन लिखे चार्ट प्रदर्शित किये तत्पश्चात महराज जी ने गांधी एवं शास्त्री जी के त्यागपूर्ण एवं सादगीपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। लोगों को सम्बोधित करते हुए कम्पोजिट विद्यालय बामी की शिक्षिका प्रेमलता सिंह ने कहा कि  आज के भौतिकवादी युग में जब हम धन संचय की अन्धी दौड़, दौड़ रहें हैं।ऐसे में इन दोनों महापुरुषों से सीख लेने की जरूरत है जिन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए न्यौछावर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मासिक बैठक के लिए छः बैनर प्रदान किये तत्पश्चात उपस्थित लोगों को मिष्ठान्न वितरण किया गया। आज के इस कार्यक्रम में गांव की आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, ग्राम पंचायत बामी के सदस्यगण, ग्रामीण एवं भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item