राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

करंजाकला । गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग के  विकास-खंड करंजाकला के समस्त कम्पोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6,7,8 के एक-एक छात्रों को क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण कुमार यादव द्वारा परीक्षा का आयोजन जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर चकिया में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के कम्पोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालयों से कुल 165 के सापेक्ष 133 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें  कक्षा-6,7,8 में क्रमशः प्रथम स्थान पर ग्रेसी विश्वकर्मा कम्पोजिट धर्मसरी,आदित्य-उच्च प्राथमिक विद्यालय भैसनी, प्रिंस कुमार ups भकुरा, व द्वितीय स्थान पर कक्षा 6,7,8 पर पूर्णिमा सिंह कम्पोजिट कोहड़ासुलतानपुर, मशरा ups काज़िबज़ार,किशन ups हरबसपुर, कुणाल ups चौकी घरसन्द, तथा तृतिय स्थान पर क्रमशः 6,7,8 में प्रियांशी कम्पोजिट चाँदीगहना, विशाल-हरखमलपुर प्रिंस ups जफरपुर, पायल कम्पोजिट हकारीपुर ,गीतांजलि हमजापुर, श्रेया कम्पोजिट पचेवरा, आदित्य हरखमलपुर अंशिका चांदीगहना स्थान पर रही। कार्यक्रम में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र , मेडल व प्रोत्साहन धनराशि देकर खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त ए . आर. पी. , शिक्षक , शिक्षिका , तथा उपस्थित छात्र, छात्राओ के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 1947621699700401068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item