हिस्सेदारी लेने के लिये पसमांदा समाज को होना होगा संगठितः डा. नसीम हैदर

 

जौनपुर। सामाजिक एवं राजनैतिक भागीदारी के लिये पसमांदा समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर संगठित होना होगा तभी जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी तय हो पायेगी। उक्त बातें भारतीय पसमांदा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश डा. नसीम हैदर ने कही। वे भारतीय पसमांदा महासभा की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में सर्वप्रथम ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की गई। उसके बाद पसमांदा समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक उत्थान के लिये गहन चर्चा की गई। इस दौरान बैठक का संचालन कर रहे जिला महासचिव एखलाक अहमद गुर्जर ने कहा कि शिक्षा वह हथियार है जिससे हर क्षेत्र में सफलता सुनिश्चित होती है। शिक्षित समाज से ही चहुमुंखी विकास की परिकल्पना की जा सकती है। इस अवसर पर  एजाज़ अहमद इदरिसी प्रदेश सचिव, फैयाज़ हाशमी प्रदेश सचिव, मोहम्मद जावेद अंसारी जिला प्रभारी, मेहंदी हसन जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद असलम जिला उपाध्यक्ष, सलीम मंसूरी जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद अशरफ अली मिनहार, नेयाज़ अहमद इदरिसी एडवोकेट, जुनैद अहमद, नवाब अली हवारी, सकीब अंसारी, मोहम्मद अज़ीम, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इस्लाम, चाँद हाशमी, हसनैन अंसारी, इम्तियाज अहमद आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 4216934511689509083

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item