जमीनी विवाद में लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली, असलहाधारी ही हुआ घायल

 

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों में हुए विवाद में लाइसेंसी पिस्टल से निकली गोली लाइसेंस धारी के हाथ में जा लगी। गोली दाहिने हाथ की हथेली को पार कर गई। घायल को बक्शा नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल लाया गया जहां बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। उक्त गांव निवासी 30 वर्षीय मंगल सिंह एवं पड़ोसी रामधनी मौर्या के बीच रास्ते का जमीनी विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों में कई बार तू-तू में-मैं हो चुकी है। शाम को पुनः दोनों पक्षों में विवाद हुआ तो मंगल सिंह अपना लाइसेंसी पिस्टल निकाल लिए। झीना झपटी में रिवाल्वर से निकली गोली मंगल के हाथ की गदोरी को पार कर गई। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गोली खुद के लाइसेंसी पिस्टल से निकली है। दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related

crime 8406512169413507974

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item