अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व राष्ट्रीय छात्र परिषद ने किया शस्त्र पूजन

 

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व राष्ट्रीय छात्र परिषद द्वारा जनपद के कई स्थानों पर शस्त्र पूजन किया गया। नवीन नवदीप संस्था नखास के अलावा ओलन्दगंज पण्डाल, कचहरी दुर्गा पूजा समिति, चौरा माता मंदिर नईगंज, सुंदर नगर कालोनी, दुर्गा माता मंदिर जफराबाद में शस्त्र पूजन हुआ। नखास के कार्यक्रम में डा. वीरेन्द्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष अहिप ने कहा कि जगतजननी जगदम्बा के पूजन हेतु नवरात्रि पर शक्ति के लिये ही उपासना की जाती है और शस्त्र से ही शक्ति है। इसी क्रम में प्रभाकर तिवारी प्रान्तीय उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम ने कहा कि हमारे सभी देवी देवता सदैव शस्त्र धारण कर हमें संदेश देते हैं कि दुष्टों के मर्दन हेतु शस्त्र आवश्यक है। 

इस अवसर पर चन्द्रशेखर निषाद बबलू, गोपाल जी निषाद, अजय पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश तिवारी, शिवचरन निषाद, कौशलेन्द्र पाण्डेय, अशोक जायसवाल, अनिल मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, रोहित निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में जफराबाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विवेक गुप्ता जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा कि देवी का प्रदुर्भाव ही शक्ति के रूप में हुआ जो राक्षसी प्रवृत्तियों का सर्वनाश करने के लिये तो हमें भी शक्ति के लिये अपने शस्त्र का पूजन करना चाहिये। इस अवसर पर अवधेश बरनवाल कोषाध्यक्ष, रामजी सोनी मीडिया प्रभारी, विवेक गुप्ता जिला सह मंत्री, लक्षण सेठ, संदीप, नवीन, रमाकांत, राजीव गुप्ता, बबलू अग्रहरि, गुड्डू यादव, शिवम, रुद्र, प्रतीक, सिद्धि आदि उपस्थित रहे। चौरा माता मंदिर नईगंज में शस्त्र पूजन पर अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कहा कि हम सनातनियों और भारत वर्ष की कोई जन्मतिथि नहीं है। अन्य देशों की तो जन्म तिथि है यह प्रकृति का नियम है जिसकी जन्म तिथि होती है, उसकी मरण तिथि भी होती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कहा गया है कि संघे शक्ति कलियुगे, उन्हें दूसरी तरफ यह भी है कि शक्ति शस्त्र में निहित होती है और उस शक्ति के तेज को बढ़ाने व ऊर्जावान और बलिष्ठ करने एवं अपनी शक्ति बढ़ाने के लिये शस्त्र पूजन करना आवश्यक है, इसलिये हम सभी साथियों का धर्म है कि अपने पास शस्त्र अवश्य रखना चाहिये। कार्यक्रम में अरविन्द योगी विभाग मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, सूरज अग्रहरि नगर मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, गोपाल अग्रहरि, मनोज शर्मा, राहुल अग्रहरि, राजन अग्रहरी, अपल तिवारी, गोविन्द अग्रहरि, बेबी सिंह, आगमन अग्रहारि, अभिराज श्रीवास्तव, शैलेश अग्रहरि, प्रिन्स, आशीष शर्मा, सन्दीप, युवराज अग्रहरि, रोहित अग्रहरि, हर्ष सिंह, कौशलेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त सभी कार्यक्रम का संचालन चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री ने किया। कचहरी पण्डाल पर नन्द लाल निषाद, प्रेमा देवी, मनसिज पाण्डेय, सनी, राज निषाद, झालर, संदीप, संजय आदि उपस्थित रहे। सुंदर नगर कालोनी में रमेश मिश्र विभाग उपाध्यक्ष अहिप, राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, विवेक उपाध्याय विभाग उपाध्यक्ष राबद, चन्द्र प्रकाश तिवारी, विवेक तिवारी, रोहित मिश्र, अम्बेश मिश्र, नर्वेश  मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6046642784535733052

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item