कम वसूली पर डीएम हुए नाराज, आबकारी अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

 

जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आबकारी अधिकारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी दशा में अवैध शराब न बिकने पाए।

              स्टाम्प शुल्क के समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि स्टाम्प चोरी के मामले न आने पाए, सभी उपजिलाधिकारी मॉनिटर करें। जिलाधिकारी ने अधि0 अधिकारियों को निर्देशित किया कि गृहकर, जलकर में शत-प्रतिशत वसूली करें। सभी को निर्देशित किया कि नगर पालिका एवं नगर पचांयतों के द्वारा आय बढायें जाने के प्रयास किये जाये। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्रवर्तन की कार्यवाई करते हुए वसूली बढायें।
             जिलाधिकारी द्वारा खनन, बाट माप, विद्युत विभाग, सहित अन्य विभागों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने संग्रह के सापेक्ष राजस्व देयो की वसूली में सुधार लाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आर सी का डाटा शत-प्रतिशत पोर्टल पर फीड कराये।
             इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, समस्त उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार उपस्थित रहें।

Related

जौनपुर 9222713928933667281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item