16 नवम्बर को मछलीशहर में लगेगा रोजगार मेला

 

जौनपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ  के नेतृत्व में, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के द्वारा युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है, उत्तर प्रदेश सरकार सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेलों के माध्यम से प्रदेश के लाखों युवाओं को  रोजगार प्रदान कर रही है, विभिन्न सरकारी बैंकों एवं उद्योग विभाग खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा मुद्रा लोन,प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से लाखों युवाओं को स्वरोजगार प्रदान कर रही हैं।

                     सेवायोजन विभाग और कौशल विकास मिशन के द्वारा 16 नवंबर 2022 को प्रातः 10.00 बजे से फौजदार इंटर कॉलेज मछलीशहर जौनपुर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है इसमें निजी क्षेत्र की 40 से अधिक कंपनियों एवं सरकारी बैंकों यथा लार्सन एंड टूब्रो एचडीएफसी, शिव शक्ति ग्रुप ऑफ कंपनीज, हॉकिंस प्राइवेट लिमिटेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा आदि  द्वारा 2,000 से अधिक युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान किया जाएगा। रोजगार मेले हाई स्कूल से लेकर स्नातक एवं अन्य शैक्षिक योग्यता व जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक है प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार रोजगार मेले में युवाओं की करियर काउंसलिंग, कौशल विकास मिशन विभिन्न कोशिश में प्रवेश हेतु काउंसलिंग सरकारी बैंकों एवं उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार की विभिन्न  योजनाओं मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का पंजीकरण और लाभ दिलाया जाएगा। रोजगार मेले में लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा। 

                युवाओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इस रोजगार मेले में उपस्थित होकर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही, युवाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं में निःशुल्क पंजीकरण, प्रवेश कराएं और निजी कंपनियों व सरकारी बैंकों द्वारा दिए जा रहे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर का लाभ उठाये।

Related

डाक्टर 2357495763159376667

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item