इस युवक की उम्र 21 वर्ष, मिला 37 लाख 62 हजार का सालाना पैकेज

जौनपुर। सुईथाकला- इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली( आईआईआईटी दिल्ली)  में जेईई मेंस के तहत(2018 में चयनित) विकासखंड क्षेत्र के  बसौली गांव के अनुनय यादव पुत्र वीरेंद्र बहादुर यादव  को 11 वें दीक्षांत समारोह  कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्रदान की गई। यह उपाधि कंप्यूटर साइंस के  अंतर्गत डॉक्टरेट,एमटेक और बीटेक के करीब 150 छात्रों को दीक्षांत समारोह  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक रंजन बोस द्वारा  प्रदान की गई।कैंपस प्लेसमेंट में बैंगलोर की मीडिया डॉट नेट कंपनी में नियुक्ति मिली है।

गौरतलब है कि महज 21 वर्ष की उम्र में ही 37 लाख 62 हजार का सालाना पैकेज पाने वाले छात्र बने। डिग्री मिलने से पहले ही 37 लाख 62 हजार का सालाना पैकेज पाने वाले ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने जो पूरे क्षेत्र के लिए मिसाल साबित हो रहे हैं। अनुनय यादव का कहना है कि जिंदगी में मंजिलें बहुत सी हैं  किंतु हमारे अंदर बड़े सपने देखने और उन्हें हकीकत में बदलने का एक जुनून होना चाहिए।उन्होंने बताया कि जो बड़े सपने नहीं देख सकते ऐसे लोग बड़े बन भी नहीं सकते क्योंकि बड़ा बनने के लिए हमारा सपना भी बड़ा होना चाहिए ।उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता तथा प्रोफ़ेसर्स को दिया है।अनुनय के पिता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में  कमांडेंट के पद पर तैनात हैं जिनकी तैनाती राजस्थान के जैसलमेर की सीमा पर है। उनकी माता अनीता यादव अधिवक्ता हैं। इनके पिताजी का कहना है कि छात्र जीवन बहुत बहुमूल्य होता है इसको ऐसे ही आमोद प्रमोद में ही नहीं गंवाना चाहिए बल्कि जीवन की ऊंचाइयों की बुलंदियों को छूने के लिए कठिन मेहनत और संघर्ष करना चाहिए।

Related

JAUNPUR 2246103676055856822

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item