रक्तदान सेहत के लिए फायदेमंद:ज़ाकिर हुसैन

आजमगढ़,22नवंबर (संवाददाता) 455 मरीजों (लगभग 1500 यूनिट) को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने मुबारकपुर में एक शानदार रक्तदान जागरुकता एवं शैक्षणिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के संस्थापक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले जाकिर हुसैन का मुबारकपुर अल फलाह फाउंडेशन यूनिट की तरफ से मुबारकपुर के रसूलपुर में ज़बरदस्त स्वागत किया गया।रसूलुपुर की गलियां जाकिर हुसैन जिंदाबाद ..अल फ़लाह फॉउंडेशन ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना अंज़र कासमी ने शिक्षा और रसूलुपुर (मुबारकपुर) के इतिहास पर प्रकाश डाला।उन्होंने जनता से रक्तदान के मैदान में आगे आने की अपील की।इस मौके पर अल-फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन ने अपने  भाषण में शिक्षा की बात करते हुए लोगों से  शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की और फिर उन्होंने रक्तदान पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, और रक्तदान से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव होता है।इस मौके पर जाकिर हुसैन ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन अहमद नवाज़ ने किया।कार्यक्रम में यासिर नवाज,आफताब अहमद, मुहम्मद सैफ़,मुआज संजरी,आकिब जावेद,नोमान संजरी ,कैफ संजरी, कारी वली,शाह फहद,राशिद लतीफ एडवोकेट,हारिस जमील,हसन मुबारक,मुहम्मद सादिक,कारी आतिफ, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद सालिक (नीट परीक्षा पास) मुहम्मद, अय्यूब और अल फलाह फाउंडेशन मुबारकपुर इकाई के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर रक्तदाताओं का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।

Related

जौनपुर 2825288157493555490

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item