आधार लिंक की प्रगति के लिए बी एल ओ को किया गया सम्मानित

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में मतदाता पंजीकरण के लिए चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत तृतीय विशेष अभियान दिवस पर शनिवार को ग्राम प्रधान बामी श्रीमती सरोज सिंह ने मतदाताओं का नाम आधार कार्ड से लिंक करने में सराहनीय कार्य करने के लिए बी एल ओ मीरा सिंह का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजीव सिंह ने बताया कि जब जिले स्तर पर आधार लिंक का  औसत 47.60 प्रतिशत है और मछलीशहर विधानसभा का औसत 40.78 प्रतिशत है तब उनके गांव की भाग संख्या 109 की बी एल ओ मीरा सिंह ने 75.71 प्रतिशत मतदाताओं को नाम आधार से लिंक कर दिया है जो सराहनीय है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सतीश कुमार यादव ने शासन के मंशानुरूप संविधान की उद्देशिका को उपस्थित लोगों को पढ़कर सुनाया तत्पश्चात राम जानकी मठ तिलौरा के मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज ने उपस्थित लोगों और बच्चों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। उपस्थित लोगों ने 26 नवंबर 2011 की आंतकवादी घटना में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। लोगों को सम्बोधित करते हुए रवीन्द्र जी महाराज ने कहा कि विघटनकारी शक्तियां चाहे जिस स्तर पर गिरकर घटिया से घटिया काम करें लेकिन इससे हमारे देश की एकता और अखंडता पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है।

आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के अलावा कम्पोजिट विद्यालय बामी के स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका और गांव के सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 3285141621595447233

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item