तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

 

जौनपुर । कम्पोजिट विद्यालय सुदनीपुर के प्रांगण में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता बुधवार को आयोजित हुयी जिसका उद्घाटन खण्डशिक्षा अधिकारी मड़ियाहूँ डॉ अविनाश सिंह एवम खण्डशिक्षा अधिकारी रामनगर श्री अजीत कुमार सिंह तथा ग्रामप्रधान सुरेशचंद विश्वकर्मा द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रधान अध्यापक शिव कुमार सरोज द्वारा खण्डशिक्षा अधिकारी मड़ियाहूँ को माल्यार्पण तथा बैज से  अलंकृत कर स्वागत किया। खेल में मड़ियाहूं, बरसठी, रामनगर एवं रामपुर विकासखंड के दिव्यांग बच्चे जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, केला दौड़, चॉकलेट मटर और बोरा दौड़ तथा सुलेख प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम का कुशल संचालन लालबहादुर यादव सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुदनीपुर द्वारा किया गया।सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत श्री राजबहादुर यादव, राजमनी देवी एवं अफसरी बानो के निर्देशन में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा जलपान व्यवस्था एवं खानपान अनुशासन स्काउट के बच्चों द्वारा किया गया। 


खेल के अंतर्गत केला दौड़ में राखी रामनगर प्रथम, हसन अली मड़ियाहूँ द्वितीय, बॉल-बेलेनशिंग शिल्पा - साधना मड़ियाहूँ प्रथम, आशीष हसन अली मड़ियाहूँ द्वितीय, 50 मीटर दौड़ हसन अली मड़ियाहूँ प्रथम, कार्तिकेय रामनगर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

विभिन्न प्रतियोगिता मे सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन हेतु प्रमाण पत्र- मैडल और टिफिन/प्लेट देकर खण्डशिक्षा अधिकारी द्वारा देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिवकुमार सरोज, ग्रामप्रधान सुरेश चंद विश्वकर्मा एवं आई टी शचीन्द्र मिश्र द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। श्रीमती सुनीता कुशवाहा, रमाशंकर, शरद तिवारी बरसठी, राजेश भारती, कल्याण आनंद रामपुर तथा सीमा सिंह, रमेश मौर्य रामनगर ने खेल प्रक्रिया में निर्णायक भूमिका अदा की इस अवसर पर अच्छे लाल यादव प्रधानाध्यापक रामपुर खास तथा राजेंद्र प्रसाद यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुतवन ने अनुशासन व्यवस्था देखी। कम्पोजिट विद्यालय शुदनीपुर के ज्ञान प्रकाश मौर्य, भारती द्विवेदी, इम्तियाज अहमद, विजय बहादुर यादव, दिलीपचन्द्र पाल, संदीप कुमार मौर्य, पुष्पा यादव, सुभाष चंद्र यादव, विनोद कुमार यादव, संजय सिंह प्रधानाध्यापक प्रा०वि० शुदनीपुर,शैलेन्द्र कुमार कम्पोजिट विद्यालय सुरतासापुर एवं अन्य अभिभावक तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया। विजयी छात्र विश्वदिव्यांग दिवस 3 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता बी एस ए कार्यालय डायट प्रांगण जौनपुर में भाग लेंगे।


Related

डाक्टर 2829947090331872103

एक टिप्पणी भेजें

  1. बहुत ही सुंदर कार्यक्रम।मीडिया कवरेज के लिए हृदय से धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item