पीयू में कर्मचारी संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन

 

जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए बुधवार को विभिन्न पदों के लिए  प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें कोषाध्यक्ष व सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ का चुनाव 22 नवंबर को होगा। जिसके लिए 16 नवंबर को नामांकन कराया गया ।जिसमें निर्धारित समय तक विभिन्न पदों के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डॉ स्वतंत्र कुमार, नंद किशोर सिंह, वारिन्द्र यादव ने नामांकन किया ।

 महामंत्री पद के लिए रमेश चंद्र यादव, श्याम त्रिपाठी ,उमाशंकर यादव, राजकुमार व उपाध्यक्ष पद के लिए स्वामीनाथ प्रसाद, ऋषि रघुवंशी, केशव प्रसाद,ने नामांकन किया। जबकि संयुक्त मंत्री पद के लिए सुरेंद्र बहादुर सिंह, अमजद अली, जियालाल यादव ने नामांकन दाखिल किया। जबकि कोषाध्यक्ष के लिए अकेले शमशाद अली  ने नामांकन किया है और सदस्य पद के 11 पदो के लिए कुल 10 नामांकन हुए हैं। जिसमें राकेश कुमार ,राजेश कुमार, ज्ञानचंद विश्वकर्मा, कैलाश यादव, सुधीर कुमार, जैनैद्र विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार शुक्ला, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद गौतम, अनिल कुमार सिंह शामिल है। जिससे कोषाध्यक्ष एवं सदस्य पद के प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय हो गया है। हालांकि 17 नवंबर को पर्चा वापसी का भी समय निर्धारित किया गया है । प्रत्याशियों का मान मनोवल का दौर शुरू हो गया है । कुल 331 कर्मचारी इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नामांकन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी प्रो रवि प्रकाश की देखरेख में हुआ ।जिसमें प्रो मुराद अली,  डा राजकुमार सोनी, डॉ ज्ञानेंद्र पाल, डा गिरिधर मिश्र, डॉ संजीव गंगवार, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ अजय मौर्य, डॉ शैलेश कुमार प्रजापति, अमृतलाल ने चुनाव संचालन समिति में शामिल रहे।

Related

JAUNPUR 1629658410124466320

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item