समाजवादी कुटिया के संस्थापक ने बच्चों संग मनायी नेता जी की जयंती

 

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहिउद्दीपुर गाँव स्थित समाजवादी कुटिया पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव ने कहा कि विगत 10 अक्टूबर को नेता जी हम सभी समाजवादीयों को छोड़ कर चले गये। कुटिया की स्थापना के बाद से ही हम सभी लोग नेता जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाते थे लेकिन यह नियति का सच है कि इस वर्ष जन्मदिन पर उनकी स्मृतियां ही शेष हैं। हम सभी समाजवादियों का कर्तव्य है कि उनकी स्मृतियों को सहेजकर उनके दिखाए रास्ते पर चलते रहे। श्री यादव ने कहा कि नेता जी की प्रथम जयंती पर कुटिया की तरफ से लॉक डाउन के समय से ही गोद लिये परिवार की मदद की गयी। समाज के कमजोर एवं बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किया गया। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई अबाध गति से चलती रहे, इसके लिए बहुउपयोगी शिक्षण सामाग्री वितरीत की गयी। बच्चों को उचित पोषण के लिये रोज की भांति फल एवं दूध वितरित किया गया। साथ ही हमारा पर्यावरण स्वस्थ रहे इसके समाजवादी कुटीया के बच्चों एवं उपस्थित गणमान्य लोगो द्वारा पौधरोपण भी किया गया। कुटिया के बच्चों सहित उपस्थित ग्रामवासियों ने नेता जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर कुटिया के शिक्षक श्रीचंद्र यादव, उमाशंकर यादव, राकेश जी, रामवृक्ष विश्वकर्मा, ठाकुरदीन सहित तमाम लोग उपस्थित हे।

Related

JAUNPUR 6689509252910071913

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item