आकर्षक रंगोगी व हाथो पर मेहंदी सजाकर छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया

 

जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शाहगंज में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्थान सर्वोदय इन्टर कालेज खुदौली मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, विशिष्ठ अतिथि डा अनिल कुमार उपाध्याय प्रधानाचार्य व खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलापुर व कस्तूरबा कन्या विद्यालय शाहगंज की बच्चियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमर दीप जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह् प्रदान किया, आकर्षक रंगोगी बनाकर व हाथो पर मेहंदी सजाकर छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी व कलापुर द्वारा प्रस्तुत नृत्य व नाटक आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि सर्वागीण विकास के लिए पढाई के साथ साथ खेलकूद भी ज़रूरी है, इससे स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। अनिल कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम के सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।

  संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। शाहगंज ब्लाक के अन्तर्गत 16 न्याय पंचायत में पू्र्व में आयोजित हुए प्रतियोगिताओं के विजेताओं ने इस ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया जिसके अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, दौड़ 50, 100, 200 मीटर, लम्बी कूद, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई।
  इस अवसर पर अशोक मौर्य, धर्मेन्द्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, राम शक्ल यादव, प्रशांत मिश्रा, अरुणेष यादव, वीरेंद्र यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शाहगंज वीरेंद्र सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सजल सिंह, अभिषेक सिंह सुजीत सोनकर,  बुद्धि राम, सहित शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। प्राथमिक दौड़ 50 मीटर बालिका में प्रथम संध्या न्याय पंचायत बड़ागांव, द्वितीय दीपावली मेहरांवा, तृतीय रिया बरंगी, बालक में रवीश मेहरांवा, द्वितीय आर्यन रुधौली, 100 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम आकांक्षा समदहा, द्वितीय प्रीति रुधौली, तृतीय आरुषी बरंगी, बालक वर्ग में मोहम्मद अर्सलान रानी मऊ, द्वितीय शनि मेहरांवा, तृतीय विवेक कुहिया, दौड़ 100 मीटर जूनियर विधालय बालिका वर्ग प्रथम सोनाली यादव मेहरांवा, द्वितीय सपना चौहान कोपा, तृतीय संजना सबरहद, जूनियर बालक वर्ग में प्रथम सुमित बड़ऊर, द्वितीय अरुण सबरहद, तृतीय विजय कोपा, दौड़ 200 मीटर जूनियर विधालय बालिका वर्ग में प्रथम प्रियांशु बड़ऊर, द्वितीय अन्तिमा सबरहद, तृतीय ज्योति कुहिया 200 मीटर बालक वर्ग में प्रथम सत्यम रुधौली, द्वितीय मानसिंह मेहरांवा, तृतीय हिमांशु खलीलपुर, रहे जिन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया, शेष परिणाम देर शाम आते रहे।

Related

जौनपुर 3748140222877165914

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item