कार्यशाला ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देगी : आलोक सिंह

 

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भौतिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जो भारत सरकार के मानव संसाधन एवं उद्यमिता विभाग से प्रायोजित है। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा चलाया जा रहा है, जो विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, जिला स्तर पर कार्यशाला के रूप में संपादित किया जा रहा है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देगी तथा ग्रामीण नागरिकों को रोजगार सृजन  के अवसर प्रदान करेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सल्तनत बहादुर  पी जी कॉलेज बदलापुर के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार सिंह  ने कहा कि भारत सरकार द्वारा यह जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इससे ग्रामीण परिवेश के साथ-साथ नवयुवको को नई दिशा मिलेगी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  मरियाहूं पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश पाठक ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो भी कार्यक्रम चलाए जा रहे,  प्रधानमंत्री  के मेक इन इंडिया जैसे सपने को साकार करेंगे,  कार्यक्रम में  बयालसी महाविधालय के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद शंकर भी सम्बोधित किये,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के रिसोर्स पर्सन श्री शाई सुधीर कुमार ने बताया कि यह जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है, यह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें कार्यशाला को कराने के लिए अनुदान भी दिए जाते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता के क्षेत्र में विकास करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उसमें वोकेशनल एजुकेशन डेवलपिंग, रूलर टेक्नोलॉजिकल एजुकेशन एवं प्रोन्नत भारत अभियान के तहत भी अनेक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण  मंत्रालय मिल्क बेस प्रोडक्ट बनाने के लिए लोन दिया जा रहा है। जिसके लिए जौनपुर जनपद को चुना गया है, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सुदेश कुमार ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में डॉ. एसके वर्मा, डॉ  हरिओम त्रिपाठी डॉ. लक्ष्मण सिंह डॉ. अरविंद सिंह डॉ. अनिल  सिंह डॉ. जय कुमार  मिश्रा सम्मिलित रहे,

Related

डाक्टर 1770473920212630462

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item