सहयोगी भक्तगणों का सम्मान समारोह किया गया आयोजित

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत तिलौरा राम जानकी मंदिर पर रविवार की देर शाम मन्दिर के निर्माण एवं सुन्दरीकरण तथा संचालन में सहयोग करने वाले भक्तगणों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।शाम को भजन कीर्तन तथा सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया जिसमें बामी, तिलौरा, करौरा, अलापुर,अदारी, रामगढ़,सेमरहो, महापुर, कल्याण पुर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों ने प्रतिभाग किया। मन्दिर के सुन्दरीकरण, पूजा सामग्री, गायों के लिए चोकर भूसा, अलग -अलग कार्य दिवसों पर भण्डारे , आश्रम के लिए दूध, गौशाला निर्माण के लिए तथा विभिन्न अनुष्ठानों पर अनाज सहित आर्थिक सहयोग करने वाले सभी भक्तगणों को गौ पूजन के पश्चात सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवींद्र जी महाराज ने कहा कि उनके द्वारा भव्य मन्दिर के लिए 51लाख रुपए का लक्ष्य रखा गया। जिसके लिये 11लाख वह स्वयं अपनी पेंशन से देगे। उपस्थित लोगों में तिलौरा निवासी रामनारायण सिंह ने स्वामी जी के लिये एक कक्ष तथा मया सिंह ने वर्तमान आश्रम का टाइलीकरण सहित एक कक्ष तथा बामी निवासी संजीव सिंह ने 51 हजार रुपए देने का एलान किया। स्वामी जी ने कहा कि उनकी तैयारी जून महीने से परिसर में एक वृद्धा आश्रम भी चलाने की है। इस  सम्मान समारोह में रामनारायण सिंह,मया सिंह, अनिल सरोज, संजीव सिंह,विनय यादव, महेश तिवारी,महाजन प्रजापति, कृष्ण कान्त पाण्डेय, शैलेश गिरी, फूलचंद सरोज,रीडू सिंह, सत्येन्द्र सिंह , विष्णुदयाल जायसवाल, अयोध्या प्रसाद सहित क्षेत्र वरिष्ठ नागरिक युवा और बच्चे उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के पश्चात भण्डारे में महाप्रसाद का वितरण किया गया।

Related

जौनपुर 8277816056425024760

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item