चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल एंड बेस्ट टीम ट्रॉफी अवार्ड

लखनऊ में आयोजित 1st कुंवर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप २०२२ में मां लखनऊ ताइक्वांडो अकेडमी की  मृणाली शैलेंद्र मौर्य ,अभाव्य तिवारी , रुद्रांश मौर्य, समृद्धि मिश्र , तान्या अवस्थी, तन्मय,हरमन सिंह, श्रीयन अग्रवाल, आज्ञा अवस्थी, अभिदया,वासफी, मेहुल,अभिनव सिंह,दीपिका, कनिष्क पटेल,आराध्या सिंह, हमजा ,कुंवर के बच्चे मुकुल, अग्नि मित्र , आदित्य , अभय, जसमीत,गौरांशि,  विहान, अरिष्णा  ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर कुंवर के 11बच्चो ने लखनऊ जिले का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की  सफलता से परिवार सहित पूरे एकेडमी के सभी लोग खुश है। इस जीत पर कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह , मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर, चीफ गेस्ट डॉक्टर एस पी सिंह डायरेक्टर, प्रिंसिपल डॉक्टर धीरज मेहरोत्रा, एडमिन  सी के सिंह और एकेडमी के सेक्रेटरी राजकुमार , ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहित कुमार एवं कोच अमित कुमार ,सूर्यांश श्रीवास्तव,  ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और यह खेल को माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी के खेलो इंडिया से प्रेरित होकर यह चैंपियनशिप का आयोजन किया जिसकी शुरुवात दीपो उज्ज्वल करके किया गया ।


ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में यूपी में लखनऊ टीकवांडों एकेडमी को मिला प्रथम स्थान


 लखनऊ में आयोजित 1st कुंवर   ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2022 जिसके सचिव राजकुमार सेक्रेटरी यूपी ताइक्वांडो अकादमी  ,ट्रेजरर देवेंद्र सिंह और ऑर्गेनाइजर मोहित कुमार ज्वाइंट सेक्रेटरी की देखरेख में लखनऊ ताइक्वांडो अकेडमी के बच्चो ने भाग लिया। जिसमे उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उत्तर प्रदेश के लखनऊ  ताइक्वांडो अकेडमी  के 84 बच्चो मैं से 25 गोल्ड , 15 सिल्वर , 13 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लखनऊ जिले का नाम रोशन किया है। सब बच्चो  की इस सफलता से परिवार सहित पूरा जनपद उत्साहित है। इस जीत पर एकेडमी के सचिव एंड ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहित कुमार एवं कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह एंड मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता सिंह , कोच अमित  कुमार ,सूर्यांश श्रीवास्तव, मैनेजर अश्वनी कुमार और ओम उपाध्याय ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related

डाक्टर 8552639606734437314

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item