बिहारी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय कुश्ती में जीता पदक

 

मछलीशहर जौनपुर।मछलीशहर कस्बा अंतर्गत बिहारी महिला महाविद्यालय  जय हिंद स्पोर्ट्स एकैडमी मछलीशहर की छात्राओं ने तीन दिवसीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया । ज्ञातव्य हो कि नंदिनी नगर कॉलेज गोंडा में आयोजित जूनियर, कैडेट ,सीनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन था ,जिसमे भारत के विभिन्न राज्यों  से 27 राज्य एवम इंडियन आर्मी के तमाम बटालियन सहित कुल 32  टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ,जिसमे मछलीशहर स्थित जय हिंद अकैडमी की होनहार खिलाड़ी एवम बिहारी महिला महाविद्यालय की छात्रा  क्रमशः  नम्रता यादव MA प्रथम वर्ष ने 58 किलो भार वर्ग सीनियर में कांस्य पदक, व स्वाति यादव BA प्रथम वर्ष ने 50 किलो भारवर्ग कैडेट आयु में एक स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश व जनपद का मान पुनः बढ़ाया । जय हिंद स्पोर्ट एकैडमी के संचालक कोच मनोज कुमार यादव ने बताया कि हमारे एकेडमी की बच्चियां लड़कों से कम नहीं है । अगर बच्चियों को सरकार या जनप्रतिनिधि का सपोर्ट मिल जाए तो बच्चियां बहुत ही आगे जा सकती हैं। और देश विदेश में जनपद का नाम रौशन कर सकती है।

Related

डाक्टर 7571586689618547128

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item