नए पुल पर नही चलेंगे भारी वाहन, जानिए किस रोड से होगा संचालन

जौनपुर। नगर के शास्त्री ब्रिज (नया पुल) जर्जर होने के कारण अब इस पुल पर भारी वाहन चलने पर रोक लगा दिया गया है। अब भारी व ओवरलोड वाहनों को रोकने के संबंध में निम्नअंकित रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है ।


(1) इलाहाबाद की ओर से शाहगंज व आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन/ ओवरलोड वाहन के लिए मुंगरा बादशाहपुर से सुजानगंज  हुए होते हुए शाहगंज के लिए जाएंगे जहां से अंबेडकर नगर ,फैजाबाद आजमगढ़ जा सकेगे


(2) मिर्जापुर की ओर से आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहनों के लिए मड़ियाहूं से जलालपुर से थाना गद्दी से केराकत से खुज्जी मोड़ होते हुए आजमगढ़ के लिए जा सकेंगे


(3) वाराणसी से आजमगढ़ जाने वाले भारी व ओवर लोड वाहनों के लिए जलालपुर से थाना गद्दी से केराकत से खुज्जी मोड होते हुए आजमगढ़ जा सकेंगे


4 आजमगढ़ से आने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहन प्रसाद तिराहे से केराकत से थाना गद्दी होते हुए जलालपुर जाएंगे जहां से  वाराणसी, मिर्जापुर , इलाहाबाद,सुल्तानपुर ,लखनऊ इत्यादि स्थानों पर जा सकेंगे ।


5 शाहगंज से की ओर से आने  वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहनों के लिए पचहटिया से प्रसाद तिराहा होते हुए केराकत से थाना गद्दी से जलालपुर होते हुए वाराणसी,  मिर्जापुर, इलाहाबाद,  सुल्तानपुर, इत्यादि जा सकेंगे

साथ ही सुल्तानपुर वाराणसी बाईपास पर जौनपुर उतरने वाले पॉइंट पर जैसे हाउज तिराहा, पकरी तिराहा,अलीगंज तिराहा ,पर ट्रैफिक का पुलिस बल लगाकर आजमगढ़ वा शाहगंज जाने वाले भारी वाहनों को शहर की ओर आने से रोका जाएगा

संबंधित थाने अपने अपने क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू करना सुनिश्चित करे।

Related

डाक्टर 2505824118019732173

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item