कबीरूद्दीनपुर गांव में मनरेगा कार्यों में हुई अनियमितता की जांच जारी, डीडीओ ने दूसरे दिन भी की जांच

 


गौराबादशाहपुर (जौनपुर) धर्मापुर ब्लॉक के कबीरूद्दीन पुर गांव निवासी संजीव राय द्वारा जिलाधिकारी को हलफनामा सहित प्रार्थना पत्र देकर गांव में कराए गए मनरेगा कार्यों में अनियमितता की शिकायत की जांच करने  डीडीओ बीबी सिंह ने दूसरे दिन बुधवार को भी गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल की। 


कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी संजीव राय ने 14 सितंबर 2022 को जिलाधिकारी जौनपुर को हलफनामा देकर गांव में कराए गए मनरेगा कार्यों में अनियमितताएं होने की शिकायत की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर 3 नवंबर को डीडीओ बीबी सिंह ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। उस दिन जांच कार्य पूर्ण ना हो पाने की वजह से बुधवार को भी डीडीओ ने गांव में पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय पर बैठक की। बैठक के दौरान ही शिकायतकर्ता तथा प्रधान पति के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई जिस पर शिकायतकर्ता नाराज होकर वहां से चले गए तत्पश्चात डीडीओ ने स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें हैंडपंप रिबोर, स्ट्रीट लाइट, स्कूल में मिट्टी का कार्य, स्कूल की रंगाई पुताई, सोख्ता गड्ढा, इत्यादि का निरीक्षण किया गया।


पूछे जाने पर डीडीओ ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे।

Related

डाक्टर 5029463799370057380

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item