ग्राम प्रधान के भाई ने नरेगा मजदूर को पीटा

केराकत। (जौनपुर) मजदूर के खाते में आये नरेगा के पैसे को लेने के लिए ग्रामप्रधान के भाई ने मजदूर को घर से उठा लिया। साईिकल की चेन, बांस और लात-घूसे से बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित मजदूर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। उसकी शिकायत है कि कोतवाली पुलिस ने उसकी नहीं सुनी और भगा दिया।


केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव का पिन्टू मुसहर नरेगा मजदूर है। उसकी शिकायत है कि कुछ दिन पहले उसके खाते में मजदूरी का पैसा आया था। गांव के ग्राम प्रधान राम समुझ यादव के भाई तेजई यादव उससे वह पैसा मांग रहे थे। पिन्टू की शिकायत है कि पैसे नहीं देने पर ग्राम प्रधान के भाई तेजई यादव, अपने साथी शिवजनम, रामजनम और सुनील यादव के साथ उसे 11 नवंबर की आधी रात को उसके घर से उठा ले गए और एक किलोमीटर दूर स्थित मंदिर पर ले जाकर चेन, बांस और लात-घूसे से उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसने बताया कि पैसा नहीं देने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। उसके अनुसार अगली सुबह जब वह इसकी शिकायत लेकर केराकत थाने पर गया तो पुलिस ने उसका मेडिकल कराने और आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के वजाय उसे डांटकर भगा दिया। इस संदर्भ में केराकत कोतवाली थाना में तैनात अपराध मामलों के इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने बताया कि पिन्टू नशेड़ी है और नशे में अक्सर किसी न किसी से गाली गलौज और मारपीट करता रहता है। उसके व्यवहार से उसकी पत्नी तक नाराज रहती है। दिग्विजय सिंह ने बताया कि उसके आरोपों की जांच की गई थी। जिनके खिलाफ उसने शिकायत की है वह उस दिन आजमगढ़ थे। उन्होंने बताया कि वह पैसे के लिए लोगों के खिलाफ आरोप लगाता रहता है। और पैसा पा जाने पर शांत हो जाता है। उसकी पीठ पर लगे चोट के बावत उन्होंने बताया कि उसने बस्ती में ही किसी से मारपीट की थी।

Related

डाक्टर 8908678183410764529

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item