ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

जौनपुर। विकास खंड रामनगर के बासापुर खेल मैदान पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उदघाटन खंड विकास अधिकारी रामनगर  नितेश कुमार सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात फीता कटकर किया। अजीत कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करने के पश्चात खेलकूद का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विकास खंड के सभी खेल प्रशिक्षक अरूण कुमार सिंह , सरोज सिंह,सुरेश मनीष कुमार मौर्य, जसवंत कुमार,सिद्धार्थ, द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का सुचारू रूप से संचालन किया गया।

कार्यक्रम का समापन अरविंद कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख रामनगर द्वारा किया गया ।जिसमें जूनियर वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में गुतवन प्रथम की छात्रा दीपिका ने बालिका वर्ग में तथा बालक वर्ग में शिवम पटेल पू.मा.वि.सीतमसराय प्रथम स्थान पाकर स्कूल का परचम लहराया।

  बालक वर्ग के द्वितीय स्थान पर गुतवन प्रथम स्कूल का छात्र विशाल  तथा बालिकाओं में साक्षी सरोज कं.वि.भुसेहरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 

प्राथमिक स्तर के 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में  गुतवन 2 के छात्र मोहित प्रथमबालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में गुतवन 2 की छात्रा संजना पटेल प्रथम तथा भुसेहरा  की छात्रा मानसी यादव  द्वितीय रही।प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में गुतवन 2 स्कूल के छात्र प्रिन्स ने पहला तथा खैरूद्दीनपुर स्कूल के आर्यन दूसरे स्थान पर रहे।प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा  की छात्रा अंजली राजभर ने तृतीय तथा सीतमसराय 2 की अंजली ने दूसरा स्थान पाया।जूनियर स्तर के बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में विशाल प्रथम तथा राजन द्वितीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में गुतवन 2 की बिन्दू पटेल ने पहला तथा गुतवन पाठशाला  की दीपाशी यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा ने दूसरा स्थान वजूनियर स्तर के बालक वर्ग मे कबड्ड़ी मे गुतवन 2 विजेता तथा सीतमसराय उपविजेता रही। गोलाफें प्रतियोगिता में सीतमसराय के छात्र चन्दन पटेल प्रथम तथा गुतवन 2 के छात्र राजन यादव ने दूसरा स्थान पाया। बालिका वर्ग में भी सीतमसराय की छात्रा कोमल प्रथम तथा की गुतवन 2 की छात्रा चांदनी ने द्वितीय  स्थान पर रही।

विजेता छात्र छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह व  एआरपी श्रीप्रकाश सिंह तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री सत्य प्रकाश मिश्र पुरष्कृत किया। एआरपी विनोद कुमार सिंह ने किया

इस अवसर पर प्रतियोगिता एआरपी प्रवीणसिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह, व आशीष कुमार यादव,सरोज सिंह, धीरज यादव,नन्हेलाल मौर्य,अनिल दुबे, सतेंद्र सिंह संतोष पटेल ,सत्यप्रकाश मिश्र,संजय कुमार सिंह,वीरेंद्र कुमार सिंह,अमित कुमार दुबे,राकेश यादव ,वीरेंद्र यादव,अजय कुमार, अजय कुमार तिवारी निलेश कुमार सहित विकास खण्ड के अधिकांश अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1620439324442428816

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item