मतदाता पंजीकरण हेतु चलाया गया विशेष अभियान

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में रविवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम बढ़वाने तथा संशोधन इत्यादि के लिए ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह की उपस्थिति में विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों के सामने मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया और लोगों से अपील की गई कि अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो शामिल करा लें।नव विवाहित दुल्हनों तथा ऐसे लोग जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हों वह भी प्रारुप 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा लें । उन्होंने बताया कि गांव के दोनों बूथों की भाग संख्या जो पिछले विधानसभा चुनाव में 122 और 123 थी वह अब परिवर्तित होकर क्रमशः 109 और 110  हो गई है।भाग संख्या 109 बी एल ओ मीरा सिंह ने बताया उन्हें नाम बढ़वाने के लिए कुल 11 तथा नाम संशोधन के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ है तथा भाग संख्या 110 की बी एल ओ सुमन सिंह ने बताया कि उन्हें नाम बढ़वाने के लिए कुल 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं। निर्वाचक नामावली में काफी संख्या में नामों को आधार से जोड़ा जा चुका है।

आपको बताते चलें कि इस समय 09 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक पूरे जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें 12 नवंबर, 20 नवम्बर ,26 नवंबर तथा 4 दिसंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिवस आयोजित जा रहा है।

Related

डाक्टर 6113804027549249483

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item