रंगोली प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, राकेश द्वितीय एवं अनुज आये तृतीय

 

जौनपुर। धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट जौनपुर के बैनर तले नगर के शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर रंगोली एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान लगभग 5 दर्जन से अधिक लोगों ने प्रतिभाग गया जिनकी प्रतिभा का निर्णय निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा लिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राबिन सिंह एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मधु शारदा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी, उपाध्यक्ष अजय साहनी एवं कोषाध्यक्ष सूरज निषाद ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में नेहा सोनकर प्रथम, राकेश गुप्ता द्वितीय एवं अनुज सोनकर तृतीय आये। इसी तरह नृत्य में रॉक स्टार ग्रुप प्रथम, समीर द्वितीय एवं रिया सोनी तृतीय आयी। उपरोक्त सफल प्रतिभागियों के अलावा अन्य सभी को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इन प्रतिभागियों को लोटस लेडीज हब, लायंस क्लब पवन, श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री कमला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट सहित अन्य सहयोगियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन रितेश जायसवाल व प्रदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथियों में डा. एसके राणा, व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, समाजसेवी पवन जायसवाल, डा. राकेश कुमार, समाजसेवी शिवा सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संस्थापक मण्डल के सदस्य सूर्य नारायण पण्डा, राजकृष्ण साहू, रविन्द्र निषाद, धीरज निषाद, अखिलेश विश्वकर्मा, राजू गुप्ता, विकास निषाद की देख-रेख में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक मण्डल के सदस्य चन्द्रशेखर निषाद बबलू, रामजी जायसवाल, डा. कमलेश, दिलीप जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस अवसर पर सचिव अखिलेश निषाद, व्यवस्था मंत्री आर्यन निषाद, प्रचार मंत्री सुनील गुप्ता, संजय निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, मुन्ना निषाद, सोनू निषाद, रामू निषाद, रवि कुमार, उमेश यादव, सोनू गुप्ता, सुरेश सोनकर सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अन्त में महामंत्री चन्दन निषाद एवं डा. मुकेश श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 6759604379379512618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item