प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता 28 से 31दिसम्बर तक होगा

 जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी, जौनपुर डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हैंडबॉल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 31 दिसंबर, 2022 तक इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर, जौनपुर में किया जा रहा है। 

 उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में सब-जूनियर बालिका हैंडबॉल का जनपदीय चयन परीक्षण 22 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01 जनवरी 2006 या उसके बाद की होनी चाहिए। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा।

 मण्डलीय चयन परीक्षण 24 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता जो जौनपुर में आयोजित होगी, में प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र तैयार कराकर एवं पात्रता प्रमाण के साथ आधार कार्ड एवं जन्म तिथि प्रमाणित की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें एवं मूल प्रति अपने साथ लेकर अवश्य आयें। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, जौनपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।

Related

डाक्टर 4021768384128456991

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item