जिन्दा शाह मजार का 606वां उर्स 12 दिसम्बर को
https://www.shirazehind.com/2022/12/606-12.html
जौनपुर। हजरत कुतुबुद्दीन जिन्दा शाह मजार का 606वां सालाना दो दिवसीय उर्स 11 व 12 दिसंबर को मनाया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मौर्या (गप्पू) व कमेटी उपाध्यक्ष दीपक जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजरत कुतुबुद्दीन जिंदा शाह मजार का सालाना उर्स मोहल्ला ख्वाजगी टोला कोतवाली के पीछे 11 दिसम्बर दिन रविवार को सायं 7 बजे मिलाद शरीफ से शुरू होगा व 12 दिसंबर दिन सोमवार को सायं 8 बजे महफिले-शमा का आयोजन किया जाएगा। उर्स को सफल बनाने के लिए कमेटी के सचिव मुशीर अहमद, परवेज गुड्डू, शोएब अनवर, असलम सहित कमेटी के कार्यकर्ता जुट गए हैं।