शादी कोई व्यापार नहीं, खरीदा हुआ जीवन लड़की को स्वीकार नहीं : साहिल सेठ

खेतासराय (जौनपुर)।   दहेज लेना और दहेज देना दोनों ही कृत्य कानूनी अपराध है और इस दहेज जैसी ज्वलंत कुरीति के खिलाफ पूरे देश-प्रदेश के लोगो को आवाज उठानी चाहिए और हम सबको मिलकर आम जनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता है।जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समाज हित में एक सार्थक सोच व अंगद कदम हैं। सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है यह बातें ABVP नगर इकाई खेतासराय के नगर मंत्री साहिल सेठ अपने नगर स्तिथ आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।छात्र नेता श्री साहिल सेठ जी ने कहा कि सामाजिक संस्था जेब्रा द्वारा चलाया जाने वाला अभियान इस बात का प्रमाण है कि आज जनपद,के कई कस्बों और गाँवो में जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट जौनपुर मिलजुकर सैकड़ों सर्वधर्म कन्याओं के हाथ सामूहिक विवाह के माध्यम से पीले कर रही हैं इससे लोगों में जागरुकता आएगी। नगर मंत्री साहिल सेठ जी एक सवाल के जवाब में कहां की अमीर पिता दहेज के दंश को खुशी से झेल लेता है, लेकिन गरीब आदमी के लिए काफी मुश्किल है। दहेज लेने वाले सिर्फ एक बार नहीं मांग करते बल्कि इस कि आग में हर दिन हर रोज ससुराल में जलती है ऐसे में जरूरी है दहेज को ना कह दे जिससे लड़की का सम्मान बना रहे। उन्होंने रविवार को मोहम्मद हसन कॉलेज में होने जा रही सामूहिक विवाह में भारी संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की। यहां पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से, ABVP नगर अध्यक्ष इंजी.आबिद खान,डॉ.मो.राशिद,और समस्त ABVP कार्यकर्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 2564423714416071048

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item