बेहतर कल के लिये आज ऊर्जा का संरक्षण करना बेहद जरूरी : प्रो० लालजी शुक्ल

 

जौनपुर। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ जौनपुर में 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में बेहतर कल के लिए आज ऊर्जा बचाएं विषय पर संगोष्ठी और पोस्टर एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये प्रो० लालजी शुक्ल ने कहा कि किसी भी तंत्र में एंट्रॉपी बढ़ने पर ऊर्जा का क्षरण होता है। इसके लिए हमे ऊर्जा की बचत करने के उपायों को अपनाने के लिये प्रेरित किये जाने की जरूरत है। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अरूण कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति द्वारा बिना किसी कीमत के प्राप्त होने वाले ऊर्जा के स्रोतों के दुरपयोग को रोका जाना चाहिये। इस आयोजन में विषय प्रवर्तन सर्वेश कुमार दुबे ने किया और आमन्त्रित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ.श्याम बाबू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पीयूष मिश्र ने किया। उक्त अवसर पर प्रो० जय कुमार मिश्र, डॉ.बृजेश प्रताप सिंह,डॉ.सन्तोष कुमार सिंह,शुभम मौर्य,आशीष मिश्र, सिंह सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 2055574903876614941

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item