अपहरण का वांछित गिरफ्तार

http://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_218.html
धर्मापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए अपहरण के एक वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक हिमांशु राव पुत्र लक्ष्मण राव निवासी हरखपुर चितरसारी थाना शहर कोतवाली है जिसे उसके आवास से ही गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वांछित पर अपहरण तथा पॉक्सो एक्ट में गौराबादशाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज है।