व्यापार मण्डल ने जीएसटी विभाग की छापेमारी का किया विरोध

 

जौनपुर। उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आह्वान पर जीएसटी यानी वाणिज्य कर विभाग द्वारा छापे के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोक लगाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नामित ज्ञापन नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नगर अध्यक्ष ने सर्वे छापे के नाम पर व्यापारी उत्पीड़न पर शीघ्र रोक लगाने की मांग किया। साथ ही कहा कि इंस्पेक्टर राज के कारण व्यापारी वर्ग तनाव ग्रस्त हैं। सर्वे छापे से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही व्यापारी समाज का उत्पीड़न होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने कहा कि सर्वे छापे की वजह से एक ईमानदार व्यापारी अपने को ठगा महसूस करता है। व्यापारी पहले ही मंदी और महंगाई से परेशान है। प्रदेश मंत्री महेन्द्र सोनकर ने कहा कि जीएसटी विभाग उत्पीड़न पर उतर आया है। यदि इस पर रोक न लगाई गई तो व्यापारी अपने व्यापार को बंद कर राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का सहयोग करते हुए जनांदोलन में शामिल होगा। ज्ञापन देने वालों में नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरी, अरशद कुरैशी, मनोज साहू, राकेश जायसवाल, विमल भोजवाल, अमर जौहरी, रमेश बरनवाल, संतोष साहू, डीके अग्रहरि, शाहिद मंसूरी, सतीश अग्रहरि, लोकेश साहू, रंजीत सिंह, राजेंद्र सेठ, सोनू जायसवाल आदि शामिल रहे। इस मौके पर जुटे व्यापारियों का आभार नगर महामंत्री उत्तरी मनोज साहू ने व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 5402294975636929221

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item