सपा विधायक ने अनशन समाप्त कराकर कराया शव का अंतिम संस्कार

जौनपुर । बदलापुर नगर पंचायत के सभासद अधिवक्ता योगेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दिया गया प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम तो करा दिया लेकिन हत्यारों को पकडऩे में नाकाम रही जिससे परिजनों ने मृतक के पार्थिव शरीर लेकर उनके गांव सरोखनपुर आवाज पर धरने पर बैठ गयें ।
सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी के अनुसार लगभग 38 घंटे तक बैठे रहे वहीं मल्हनी से विधायक लकी यादव मौक़े पर पहुँच कर परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी लिया और पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों से बात कर परिवार के पूरी मांग से अवगत कराया व सुरक्षा प्रदान करने की बात कही। जिसको प्रशासन के स्वीकार किया उसके बाद पीड़ित परिवार को शिवपाल सिंह यादव से बात कराई उनके द्वारा परिवार को पूरा भरोसा दिलाया कि वो परिवार की पूरी मदद करेंगे और न्याय दिलायें। जिसके बाद विधायक लकी यादव सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने परिजनों से बात कर धरना को समाप्त कराया और शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर अपनी उपस्थिति में कराया।
मौके पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, महेन्द्र यादव,रमापति यादव,आशीष यादव, अंकित यादव, ओमप्रकाश यादव, अमित यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।
शानदार काम मगर आरोपित भी पकड़े जाने चाहिए
जवाब देंहटाएं