पी.जी. कालेज समोधपुर में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सुइथाकला, जौनपुर ।गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर, जौनपुर में 10 दिसम्बर 2022 को 'अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस' पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ  बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे । संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह ने छात्र -छत्राओं को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सभी शिक्षितों को यह भी याद दिलाया कि समाज में अगर किसी व्यक्ति के मानवाधिकारों का हनन हो रहा है तो आपकी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप उसके पक्ष में आवाज उठाएं । राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि  द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात संयुक्त राष्ट्र संघ ने 10 दिसम्बर 1948 को 'मानवाधिकार की सार्वभौमिक घोषणा' अंगीकार की। इस घोषणा का परिणाम यह हुआ कि भारतीय संविधान के निर्माण के समय व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का विशेष ध्यान रखा गया।समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने मानवाधिकारों के इतिहास के बारे में विस्तृत चर्चा किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन ने कहा कि प्रत्येक देश संविधान वहां के मानवाधिकारों को संरक्षण देता है ।जितेंद्र सिंह ने कहा कि मानवाधिकार मानव विकास के लिए जरूरी है । छात्राध्यापक अमित ने मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा के बारें में बताया।संगोष्ठी का संचालन डॉ लालमणि प्रजापति ने  तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्द्र बहादुर सिंह ने किया।

इस अवसर पर डॉ अवधेश मिश्रा, डॉ नीलमणि सिंह,विष्णुकांत त्रिपाठी,श्री विकास कुमार यादव,कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह व अन्य उपस्थित रहे ।

Related

जौनपुर 3005537288665668549

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item