ठेकेदार के खिलाफ दर्ज किया जाय एफआइआर, फर्म को किया जाय ब्लैक लिस्टेड

 

जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजना एवं अन्य निर्माण से संबंधित समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई।

            बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जनपद की सड़कों की स्थिति की समीक्षा की। रतासी से इमलिया घाट कि सड़क पिछले वर्ष से ही स्वीकृत है लेकिन ठेकेदार के द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराने एवं फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया।

          जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 15 दिसंबर तक जौनपुर से भदोही मार्ग के सभी गड्ढे भरते हुए सड़क को ठीक कर दिया जाए। उन्होंने जेल के पास सड़क में हुए गड्ढे को तत्काल भरे जाने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज के सामने ब्रेकर बनाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए ताकि होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

            जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि ऐसी महत्वपूर्ण सड़के जिनमें धन अभाव है उसका प्रस्ताव जल्द से जल्द भेज दिया जाए और स्वीकृत परियोजनाओं में तेजी से कार्य कराए जाएं जिससे आम जनमानस को समस्या का सामना न करना पड़े। राजकीय जूनियर हाई स्कूल सुरहूरपुर में धन का अभाव बताया गया जिस पर शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदमपुर की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल के निर्माण कार्य तेजी से कराते हुए पूर्ण कराएं। निषादराज बालिका इंटर कॉलेज मल्हनी में कार्य शुरू न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को स्पष्टीकरण देने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।

            यूपीपीसीएल आजमगढ़ इकाई के परियोजना प्रबंधक द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल आजमगढ़ ईकाई से स्पष्टीकरण के साथ-साथ एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

              बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य कार्रवाई संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1052669231034777926

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item