सपाइयों ने मनाया चौधरी चरण सिंह की जयंती

 

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्ययता में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 120 वीं जंयती समारोह के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया चौधरी चरण सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लाल बहादुर यादव ने कहा चौधरी चरण सिंह भारत के गृहमंत्री उपप्रधानमंत्री और दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे और भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे चरण सिंह किसानों की आवाज बुलंद करने वाले नेता माने जाते थे।

 प्रधानमंत्री के रूप में  उनका कार्यालय 28 जुलाई 1979 से 14जनवरी 1980 तक रहा चौधरी चरण सिंह की व्यक्तित्व देहाती छवि का था सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास रखते थे इस कारण पहनावा एक किसान की सादगी और दर्शाता था एक प्रशासक के तौर पर उन्हें काफी सिद्धांतवादी और अनुशासन प्रिय माना जाता था यह सरकारी अधिकारियों की लालफीताशाही तथा भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थें चरण सिंह सामाजिक न्याय के पोषक और लोक सेवा भावना से ओतप्रोत रहे चरण सिंह एक राजनीतिक थे और हर राजनीतिज्ञ की एक संभावित इच्छा होती है वे राजनीतिक ऊंचाइयों पर पहुंचे इनमें कुछ भी अनैतिक नहीं था चरण सिंह अछ्छे वक्ता और बेतहरीन सांसद भी थे । वह जीस काम को करने का मन बना लेते थें फिर उसे पूरा करके ही रहतें थें चौधरी चरण सिंह राजनीतिक में स्वच्छ रखने वाली इंसान थे जिसका जीता जागता उदाहरण यही है कि जब उनको अपनी विरासत देनी थी तो उन्होंने राजनीतिक विरासत मुलायम सिंह यादव को दिया वरासत अपने बेटे चौधरी अजीत सिंह को दिया वें अपने समकालीन लोगों को समान गांधीवादी विचारधारा में यकीन रखते थे स्वत्रंतता प्राप्त करने के बाद गांधी टोपी को कई बड़े नेताओं ने त्याग दिया था लेकिन चौधरी चरण सिंह ने इसे जीवन पर्यन्त धारण किए रखा जंयती समारोह में मुख्य रूप से यशवंता यादव, राजेंद्र यादव, टाइगर,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,दीपचंद राम,श्रवण जयसवाल,आशा राम यादव, पूनम मौर्या, गप्पू मौर्या, आनंद मिश्रा, कलीम अहमद,कमालुद्दीन अंसारी  मनोज मौर्या, रतन साहू, कृष्णा यादव,विकास यादव,सोनी यादव, तारा त्रिपाठी,गुड्डू सोनकर, भानु प्रताप मौर्या, मेवालाल गौतम,धर्मेंद्र सोनकर,दिनेश फौजी, महेश साहू,अरुण यादव,संचालन जिलाउपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने किया ।

Related

जौनपुर 9030908820461544319

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item